शादी में जरूर आना मूवी : शादी के अठारह सालों में मैं अपने आप को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा आत्मविश्वास से पूर्ण और किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार पाती हूँ। शायद इसे ही परिपक्वता कहते है। हमारे माता पिता हमसे ज्यादा स्मार्ट थे या हम अपने बच्चों से ज्यादा आज्ञा कारी ये बहस का विषय है पर मै अपने बच्चों को टाइम टेबल के अनुसार स्क्रीन टाइम मैनेज करवाती हूँ।